न्यूज़ । कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मना कांशीराम ट्रॉमा सेंटर में 22 मरीजों की मौत के बाद ड्यूटी पर तैनात रहे डॉक्टरों पर मरीजों का इलाज ना करने का आरोप लगा था। यह आरोप हंगामा और शिकायतों के बाद प्रशासन की नजर में आया था और उसकी जांच के आदेश दे दिए गए थे। मरीजों के परिजनों का आरोप था कि अंदर भर्ती मरीजों का इलाज नहीं होता था और डॉक्टर बाहर से दवा मंगा से रहते थे । उनके मरीजों का हाल-चाल भी नहीं बताया जाता था। परिजनों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने जांच के बाद आरोपित 4 डॉक्टर को बर्खास्त करने की संस्तुति की की है।
DM ने शासन को भेजी चिट्ठी में कहा है कि आरोपी डॉक्टरों ने मरीजों के इलाज में और ड्यूटी करने में ें घोर लापरवाही की है।
आरोप है कि बिना इलाज कई मरीजों ने तोड़ृा था दम । डाक्टर मरीज़ों को देखने तक नही जा रहे थे ।