लोहिया संस्थान : रैगिंग से बेहाल जूनियर्स ने की शिकायत

0
629

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के तमाम दावों के बाद भी यहां के छात्रावासों में सीनियर जूनियर छात्रों की रैगिंग कर रहे है। रैगिंग से तंग आकर जूनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायत से मचे हड़कम्प के बाद संस्थान प्रशासन जांच करा कर मामले को पटाक्षेप करने में जुट गया है। जूनियर डाक्टरों का आरोप है सीनियर के निर्देश पर उनके बाल जीरो कटिंग कराये थे। अब रात होते ही हास्टल में घुसकर सीनियर छात्रों की रैगिंग कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि संस्थान का एंटी रैंिगंग सेल को कोई जानकारी ही नहीं है। संस्थान प्रशासन का कहना है कि दो शिकायतें है, मामले की जांच कराई जा रही है।

लोहिया संस्थान में एमबीबीएस ने नया बैच 200 छात्रों का हैं। सभी छात्रों के सिर के बाल जीरो नंबर कटे हुए हैं। कोई भी छात्र मनमाने तरीके से बालों को नहीं रख सकता है। एमबीबीएस छात्रों के बाल (हेयर कट) जीरो नंबर रखने का निर्देश सीनियरों ने दिया था, इसको मानने के लिए नये बैच के छात्रों को अनिवार्य किया गया था। परिसर में यह सब होता देख भी लोहिया संस्थान की एंटी रैगिंग सेल नजर अंदाज कर रही थी। जूनियर छात्र कहना चाह भी रहे थे, तो उनको अंदाज कि या जा रहा था। एंटी रैंिगंग सेल के नाकाम रहने पर सीनियर जूनियर छात्रों के छात्रावास में भी जाकर रैगिंग करने लगे, तो वहां के वार्डेन को कुछ पता नहीं चल पाया।

Advertisement

लगातार रैगिंग होता देख जूनियर छात्रों ने प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज ही करा दी। इसके बाद हड़कम्प मच गया है। संस्थान प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि एंटी रैगिंग सेल में दो शिकायतें हुई है। मामले की जांच के आदेश हो गये हैं। जांच में सीनियर छात्र दोषी मिले तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअगर नाक से ब्लडिंग न रूके, ले परामर्श
Next articleलोहिया संस्थान की इमरजेंसी होगी हाईटेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here