रामलला के दर्शन करने पहुंचे अक्षय, दरबार में की फिल्म रामसेतु की मुहूर्त पूजा

0
835

 

 

Advertisement

 

 

 

क्र। बॉलीवुड के चिरचितफिल्म अभिनेता अक्षय कुमार बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और अयोध्या राज परिवार के अगुआ विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राज सदन में मुलाकात की। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस व नुसरत भरुचा भी मौजूद रहे।
राज सदन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ। अनिल मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। अक्षय कुमार राज सदन से रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। रामलला के दरबार में फिल्म रामसेतु की मुहूर्त पूजा हुई। वहीं राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता के पहुंचने के बाद फैंसी का हुजूम उमड़ पड़ा। हुजूम इतना तेज था कि डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में प्रशासन भीड़ को नियंत्रित कर पाने में नाकाम रहा। राम की पैड़ी पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का काफिला वापस हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर अक्षय कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता को गाड़ी से उतरने की कोशिश नहीं की।

Previous articleविभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश में राजकीय कर्मचारियों का दिनभर चला धरना प्रदर्शन और उपवास
Next articleसीएम बोले कन्‍या दान ही सबसे कल्‍याणकारी कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here