राजधानी में बढ़ रहे है स्वाइन फ्लू के मरीज

0
713

लखनऊ। बढ़ रही ठंड के बीच राजधानी में स्वाइन लू मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को 21 और स्वाइन फ्लू पाजिटिव हो गये है। इन सब मरीजों को स्वास्थ विभाग के आइशोलेट करने के साथ ही टेमी फ्लू दवा भी वितरित कर दी है। राजधानी में कुल मरीज 277 हो गये।

Advertisement

संजय गांधी पीजीआई व केजीएमयू में आयी जांच रिपोर्ट के अनुसार जिन 21 अन्य रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें अरनव सिंह(5), विष्णुजीत पाल(6), डा. एच.एन. पाण्डेय(70), अनवी सिंह(15), एश्ववर्या जायसवाल(27), सपना पाल (42), अमिका सिंह(15), अजय प्रताप सिंह(35), पवन कुमार मोदी(48), धनंजय सिंह(8), डा. नेहा चौरसिया(35),सि मी(42), सिद्रा(2), शरीन(4), अभिराज सिंह(18), अनुष्का(7), सुधा रानी(62), मनोज तिवारी(45), पिंटू मिश्रा(8) और कीर्ति सिंह शामिल हैं। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केपी त्रिपाठी का कहना है कि सभी के इलाज करने के साथ ही चिकित्सकों की टीम लगातार उनका निगरानी कर रही है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू का ऐतिहासिक दिन: 3 विशेषज्ञों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, तैनाती
Next articleजल्द शुरु होगी इमरजेंसी सेवा : डा. एके त्रिपाठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here