क्वीन मेरीः तीमारदार और सुरक्षा गार्ड में मारपीट, हंगामा

0
684

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में आज दोपहर सुरक्षा गार्ड और तीमारदारों में जमकर मारपीट हुई। तीमारदार ने सुरक्षा गार्ड को इतना मारा कि उसका सिर फूट गया। इसके बाद सुरक्षा गार्डों से तीमारदार की भी मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीमारदार सुरक्षा गार्ड को पकड़कर पुलिस चौकी ले गए। क्वीन मैरी में दोपहर 1 बजे के आसपास सुरक्षा गार्ड प्रियांशु महिला मरीजों को खाना देने आए पुरुष तीमारदारो को घंटी बजाते हुए बाहर निकाल रहे थे। बताया जाता है इस दौरान गोमती नगर निवासी गीता जोशी के पति एसएन त्रिपाठी भी वहां पर मौजूद थे। तीमारदार एसएन त्रिपाठी की सुरक्षा गार्ड प्रियांशु से बाहर निकालने की बात को लेकर कहासुनी हो गई।

Advertisement

आरोप है कि एसएन त्रिपाठी ने सुरक्षा गार्ड को पीट दिया इससे उसके सर में चोट आ गई और खुद भी करने लगा। जाता है मारपीट की जानकारी होते ही अन्य सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए और उनकी तीमारदार से भी हाथापाई हो गई। मारपीट की जानकारी मिलते ही क्वीन मैरी प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गई जहां पर सुरक्षा गार्ड और तीमारदार दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाकर रिपोर्ट दिखाने की कोशिश कर रहे थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमिनिस्ट्रीयल संवर्ग ने किया महानिदेशालय में आधे दिन का कार्यबहिष्कार
Next articleKGMU में बदल गई यह योजना, मरीजों को मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here