लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी हॉस्पिटल ( स्त्री रोग विभाग) में नवजात शिशुओं को वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। बताते है कि शिशुओं को लगने वाली सभी वैक्सीन नहीं लगने पर मजबूरी में बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है। केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का दावा है कि वैक्सीन प्रकरण की जानकारी लेकर वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
क्वीन मेरी अस्पताल में बीसीजी, हेपटाइटिस व ओरल पोलियो की वैक्सीन नवजात शिशुओं को लगाने के लिए मौजूद नही है। यहां पर सिर्फ लखनऊ ही नहीं आस-पास जनपदों के अायी जच्चा भी बच्चा को जन्म देती है। वार्डो से लेकर आईसीयू में तक बच्चों की सख्या इतनी ज्यादा होती है। उनका ध्यान रखना भी चुनौती पूर्ण होती है। डाक्टरों का मानना है कि सभी महिला मरीजों को भर्ती भी करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नवजात शिशुओं को वैक्सीन लगाने के लिए कमी बन गयी है।
नवजात शिशुओं के अभिभावकों का कहना है कि अब वैक्सीनेशन करने का समय निर्धारित होता है, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण परिजनों को वैक्सीनेशन बाहर से लाना पड़ रहा है। मजे बात यह है कि वैक्सीन समाप्त होने की जानकारी कुछ दिन पहले की सही जानकारी केजीएमयू प्रशासन के पास नहीं है। डाक्टरों का तर्क है कि केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों को समय से पहले जानकारी दे दी गयी है। इस बारे में केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि वैक्सीन की कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.