लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के बाद डेंगू से पीड़ित महिलाएं भर्ती होने लगी है. अस्पताल में पुराने लखनऊ की एक महिला को भर्ती कराया गया है. इसके अलावा अन्य 4 मरीज और डेंगू के पॉजिटिव आए हैं. उधर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज शहर में लगभग 42 मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आए हैं. यह ज्यादातर मरीज पुराने लखनऊ व आसपास क्षेत्रों के हैं.
विशेषज्ञ डॉक्टरों की माने तो अब स्वाइन फ्लू का कहर धीरे-धीरे कम हो जाएगा. उनका मानना है कि स्वाइन फ्लू का कहर अक्टूबर-नवंबर तक ना के बराबर होगा लेकिन डेंगू के धीरे-धीरे बढ़ते मरीजों ने डॉक्टरों की नींद उड़ा दी है. उनका मानना है कि जागरुकता अभियान और पानी का जमा ना होना ही डेंगू और मच्छर जनित रोगों से रोकथाम कर सकता है.
उधर अस्पतालों में डेंगू के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. क्वीन मेरी हॉस्पिटल में आज एक डेंगू पीड़ित महिला को भर्ती कराया गया उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. डॉक्टरों का मानना है स्वाइन फ्लू के बाद अब डेंगू से पीड़ित गर्भवती महिलाओं का भी आना शुरू हो गया है.