पल्मोनरी क्रिटकल केयर में मरीज करेंगे मन की बात

0
543

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पल्मोनरी एंड क्रिटीकल केयर मेडिसिन विभाग में अब मरीज व तीमारदार मन की बात कर सकेंगे। इन बातों की दुविधाओं को तैनात क्लीनिकल मनोचिकित्सक दूर करेगा। इसमें क्लीनिकल समस्याओं को दूर करके काउंसलिग करेगी। ताकि इलाज बेहतर तरीके से किया जा सके। यहीं नहीं मरीज व तीमारदारों से फार्म भरवा कर यह भी जानकारी ली जाएगी कि डॉक्टरों व पैरामेडिकल द्वारा किये गए इलाज से संतुष्ट हैं कि नहीं। प्रदेश में यह पहला क्रिटकल केयर यूनिट होगा। जहां पर मनोचिकित्सक की तैनाती करके काउसलिंग की जाएगी। यहां पर शासन ने विभाग में क्लीनिकल मनोचिकित्सक के दो पद सृजित किया गया है। इसमें एक क्लिनिकल साइकियाट्रिक की तैनाती हो गई है।

Advertisement

पल्मोनरी एंड क्रिटीकल केयर मेडिसिन विभाग प्रमुख डा. वेद प्रकाश ने बताया कि क्रिटकल केयर में आने पर मरीज व तीमारदार मानसिक रूप से परेशान होते है आैर कई प्रकार की शंकाएं भी होती है, जिसका निदान न होने पर इलाज में दिक्कत आती है। इसके लिए दो क्लीनिकल मनोचिकित्सक तैनात किये जा रहे है। यह मरीज व तीमारदारों की समस्याओं की काउंसलिंग करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे। इसके अलावा मरीज व तीमारदार से फार्म भरवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। इस फार्म में इसमें विभाग का क्लीनिकल वातावरण, वार्ड में मौजूद सुविधाएं, मरीजों के लिये उपलब्ध आहार, डॉक्टरों की मौजूदगी व व्यवहार कुशलता, नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति व व्यवहार, वार्ड में सफाई, विभाग में प्रवेश की प्रक्रिया, विभाग में उपलब्ध दवाएं, मरीजों की देखभाल, मरीजों से गोपनीयता रखी जाएगी। इसके बाद मरीजों का फीड बैक के अनुसार क्लिनिकल काउंसलर विभाग के डॉक्टरों के सहयोग से मरीज को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी काउंसलिंग करेंगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग में शुरु होगा बच्चों का इलाज
Next articleनहीं ठीक हो रही केजीएमयू की बिजली व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here