लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डिपॉर्टमेंट ऑफ सर्जिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी के प्रो. विशाल गुप्ता को अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन की तरफ से इंटरनेशनल गेस्ट स्कॉलरशिप वर्ष 2019 के लिए चयन किया गया है।
बताते चले कि विश्वभर से सिर्फ नौ सर्जन को ही इस स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। प्रो. विशाल गुप्ता भारत से एक मात्र सर्जन हैं, जिन्हें साल 2109 की स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। उन्हें अगलेे वर्ष अक्टूबर में कॅार्लिफोर्निया में आयोजित एक कॉन्फें्रस में यह अवार्ड दिया जाएगा।
डॉ. विशाल गुप्ता कोे यह अवार्ड एडवांस गेस्ट्रो सर्जरी, खासतौर पर पैंक्रियाज, बिलेयरी, सर्जरी एंव पेट के कैंसर्स की सर्जरी में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाएगा। इससे पूर्व डॉ. विशाल गुप्ता को यूरोपियन सोसाइटी ऑफ सर्जिकल ऑनोकलॉजी, जर्मनी के साथ ही जापान एवं अमेरिकन गेस्ट्रो सर्जरी सोसाइटी की तरफ से भी अवार्ड मिल चुका है।
डॉ. विशाल गुप्ता ने एडवांस लेप्रोस्कॉपी सर्जरी की ट्रेनिंग फ्रांस से एवं पैंक्रियाज की सर्जरी की ट्रेनिंग जापान एंव जर्मनी से पहले प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर डॉ. विशाल गुप्ता को चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् द्वारा इस अवार्ड के जरिए केजीएमयू का गौरव बढ़ाए जाने पर बधाई दी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















