लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लंबित भुगतान, असंगत शर्तों एवं संचालन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पीएमजे यूपी प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात ज्ञापन दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के निजी अस्पतालों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने में आ रही चुनौतियों, प्रशासनिक जटिलताओं और तकनीकी समस्याओं को विस्तारपूर्वक डिप्टी सीएम को जानकारी दी। पदाधिकारियों में डॉ नीरज कुमार मिश्रा ,डॉ रवि श्रीवास्तव,डॉ इरफ़ान, डॉ बालेदू ,डॉ इज़हार,अनिकेत मौजूद थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नीरज मिश्रा ने बताया कि मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम ने संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए न केवल सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया, बल्कि निजी चिकित्सा क्षेत्र की भूमिका को सराहते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।
डा. नीरज ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कोई छोटा बड़ा अस्पताल कार्य कर रहा है। उसको लम्बे समय तक भुगतान न होने के कारण परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई तकनीकी दिक्कतें है, जिसका निदान होना आवश्यक है, ताकि सभी निजी क्षेत्र के अस्पताल बेहतर तरीके से मरीजों के हित में काम कर सके। एसोसिएशन जल्दी बैठक के निष्कर्षों के आधार पर आगे की रणनीति और कार्ययोजना तैयार करेगा।