प्रदेश में 2 नवंबर को जलेगी स्वास्थ्य मंत्री के बयान की प्रतियां

0
1003

लखनऊ – स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान वापसी की मांग पर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की भावनाओं को देखते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 2 नवम्बर को सभी जिलों में व्यापक विरोध प्रदर्शन के लिए आज दिन भर तैयारी बैठक की। आज बलरामपुर चिकित्सालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की मैराथन बैठक सुरेश रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

Advertisement

बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए महामंत्री अतुल मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कर्मचारियों का अपमान किया गया है, इसलिये कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए आज सभी प्रदेश के सभी जनपदों में कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से परिषद के प्रदेश उपाध्यक्षो ,क्षेत्रीय उपमहामंत्री, मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई । साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारियों को दूरभाष से आवश्यक निर्देश दिए गए तथा जनपद की समीक्षा भी की गई ।

आज उक्त आंदोलन की नोटिस माननीय मुख्यमंत्री जी, स्वास्थ्य मंत्री जी, मुख्य सचिव और सभी जिलाधिकारियों व अन्य उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया । सभी जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों में बयान को लेकर अत्यंत गुस्सा है । मंत्री जी के बयान से कर्मचारी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे है । आज के परिवेश में एक एक कर्मचारी 10- 10 कर्मचारी के बराबर अपनी सेवा प्रदेश की जनता को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए प्रदान कर रहा है । सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण में कोई रुचि नही ली जा रही है साथ ही इस तरह का व्यवहार निश्चित रूप से कर्मचारियों को रोड पर उतरने के लिए मजबूर कर रहा है । कर्मचारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले को कर्मचारी कभी माफ नही करेगा और परिषद किसी भी दशा में बर्दास्त नही करेगी यदि समय रहते म मंत्री जी द्वारा अपनी टिप्पणी पर खेद नही प्रकट किया गया तो हड़ताल जैसी घोषणा करने पर मजबूर होना पड़ेगा ।

ऊक्त बैठक मे प्रमुख उपाध्यक्ष एवं राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी, फार्मेसिस्ट, नर्सेस, फिजियोथेरेपिस्ट, एल टी, एक्सरे टेक्नीशियन, डेंटल हाईजेनिस्ट, एन एम ए , बेसिक हेल्थ वर्कर, डार्क रूम सहायक,ए एन एम , स्वास्थ सहायक ,लिपिक,सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्गो के कर्मचारी के साथ वन विभग, सिचाई, विकास प्राधिकरण,ग्राम विकास, समाज कल्याण, कृषि,विकास भवन,ग्राम पंचायत बल विकास पुष्टाहार आदि के भी कर्मचारी 2 नवम्बर को स्वास्थ्य मंत्री के बयान की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री के के सचान ने कहा कि संघ ने जनपद के कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। श्री अतुल मिश्र ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजीत के लिए शार्ट कट नही, प्रमाणिकता व पारदर्शिता आवश्यक : राज्यपाल
Next articleएसजीपीजीआई की फार्मेसी में टोकन सिस्टम शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here