प्रदेश का आधुनिक कोविड हास्पिटल बनेगा पीजीआई

0
689

लखनऊ। एसजीपीजीआई को प्रदेश का आधुनिक राजधानी कोविड हास्पिटल स्थापित कि या जा रहा है। बताया जाता है कि पीजीआई इसके लिए ट्रामा सेंटर टू का चयन कर लिया है। वहां पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए राजधानी के प्रमुख निजी अस्पतालों को भी अलर्ट करते हुए आइशोलेशन वार्ड व वेंटिलेटर यूनिट तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

प्रदेश में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शासन ने इसकी व्यापक तैयारी को देखते हुए पीजीआई को ही प्रदेश का आधुनिक कोविड हास्पिटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताते है कि पीजीआई प्रशासन ने ट्रामा सेंटर टू को कोविड हास्पिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी है। यह सेंटर पीजीआई से कुछ दूरी पर है आैर यहां पर इमरजेंसी के कुछ मरीज ही आते है। यहां पर अभी कुछ वेंटिलेटरों की सुविधा मौजूद है,लेकिन कोविड हास्पिटल के लिए 80 से 100 वेंटिलेटर लगाने की योजना है।

अब पीजीआई प्रशासन तैयारी कर रहा है कि कोरोना के मरीजों को कब आैर कहां किस यूनिट में भर्ती किया जाए। ताकि आइशोलेशन वार्ड तथा अति गंभीर मरीजों के लिए डाक्टरों की टीम तैयार की जा सके। इसके साथ राजधानी में स्वास्थ्य विभाग ने प्रमुख निजी अस्पतालों को पत्र भेज कर कोरोना के मरीजों का इलाज के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। इसके तहत संक्रमित मरीजों के लिए आइशोलेशन व वेंटिलेटर यूनिट निजी अस्पतालों की क्षमता के अनुसार रखने के लिए कहा गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article3 दिन लगातार लखनऊ में कोरोना पाजिटिव नहीं
Next articleसैनिटाइजर और मास्क ना मिलने पर केजीएमयू कर्मचारी आक्रोशित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here