लखनऊ । दो दिन पहले वीरागंना अवंती बाई बाल महिला ( डफरिन) अस्पताल में वैक्सीन के बाद शिशु की मौत का मामला उलझता जा रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया है। उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम में लापरवाही बरती गयी है। इसके अलावा परिजनों ने शिशु के वैक्सीनेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उधर स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने परिजनों का बयान दर्ज किया है। जब कि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी शिशु की पोस्टमार्टम नही आयी है लेकिन प्राथमिक जानकारी में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित करके जांच के लिए भेजा जाएगा।
डफरिन अस्पताल में बुधवार को वैक्सीनेशन करने के कुछ देर बाद मौत हो गयी थी। वैक्सीनेशन के बाद मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को सील करके जांच के लिए भेज दिया आैर जांच टीम का गठन भर कर दिया। जांच टीम ने आज शिशु के परिजनों का बयान दर्ज कराया आैर उसे स्वास्थ्य मंत्रालय भेज दिया। उधर शिशु के परिजनों ने पोस्टमार्टम होने की प्रक्रि या में गड़बड़ी होने का संदेह व्यक्त कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि शिशु का पोस्टमार्टम करने में लापरवाही बरती गयी है।
इसके अलावा परिजनों ने डफरिन अस्पताल प्रशासन पर वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। वही स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न देख ले कु छ कहा नहीं जा सकता है, हालांकि प्राथमिक जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में मौत का कोई कारण स्पष्ट नही हो पाया है।