लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के न्यू आेपीडी ग्राउंड लोर पर सीटी स्कैन विभाग में बीती रात सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने 3 एसी खोल कर चोरी कर लिए, इसके साथ ही विभाग के सीटी स्कैन मशीन मैं तोड़फोड़ करते हुए उसके कुछ महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी की है। इसके कारण आज दिन भर जांच का काम लगभग ठप रहा और मरीज परेशान होते रहे । मजे की बात यह है कि कई टन भारी एयर कंडीशनर मशीन को चोर आराम से वहां से निकाल ले गए और प्रत्येक गेट पर खड़े सुरक्षा गार्डों को भनक ही नहीं लगी । केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों ने ने मामले की एफआईआर संबंधित थाने में दर्ज कराई है और अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली है।
मजे की बात है सुबह से विभाग खुला पड़ा हुआ था और जांच नहीं हो पा रही थी , उपकरण गायब होने की जानकारी सभी को थी न्यू ओपीडी बिल्डिंग के चिकित्सा अधीक्षक को इसकी जानकारी दोपहर 2:30 बजे के बाद मिली या दी गई। अगर चोरी हो गई थी कुछ सुबह से उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई इस बात की चर्चा सुबह से न्यू ओपीडी और आसपास बना हुआ है। देखा जाए तो न्यू ओपीडी के बगल में चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस चौकी बनी हुई है जहां पर दिन रात चहल-पहल बनी रहती है।प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी कर्मचारियों द्वारा सुबह आेपीडी के कमरे खोले जा रहे थे और आेपीडी शुरू होने का समय हो गया था।
इसी बीच एक कर्मचारी न्यू आेपीडी के ग्राउंड लोर पर बने सीटी स्कैन विभाग में ताले खोलने के लिए गया। इसी बीच उसकी नजर जब यूनिट पर पड़ी तो वहां के ताले पहले से ही टूटे हुए थे और यूनिट का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। कर्मचारी ने इस बात की सूचना यूनिट से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को दी।
चोरी की सूचना पाकर विभाग से संबंधित लोग मौके पर पहुंचे और चोरी हुए सामान का आकलन करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा यूनिट में लगे तीन एअर कंडीशनों को खोल कर निकाल लिया। साथ ही कुछ उपकरण भी चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। वहीं इस बारे में केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि आेपीडी प्रबंधक प्रो. मनीष बाजपेई को मामले की जानकारी दोपहर 2.30 मिली, जिसके बाद सीटी स्कैन यूनिट संचालक वीरेन्द्र सिंह की आेर से चौकी पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












