लखनऊ। पीएमएस संवर्ग के डाक्टर कल हड़ताल पर तो नहीं रहंेगे, लेकिन सभी एक मत से कोलकाता के डाक्टरों के समर्थन में काला फीता बांधकर काम करेंगे। सभी ने डाक्टरों की सुरक्षा की मांग को समर्थन दिया है। ऐसे में सभी सरकारी अस्पतालों में डाक्टर ड¬ूटी पर रहेंगे। उनकी मांग है कि सभी स्वास्थ केद्र व अस्पतालों पर भूतपूर्व सैनिक की तैनाती की जाना चाहिए।
पीएमएस संवर्ग का चुनाव भी सोमवार को सभी जनपदों में होगा। पीएमएस संवर्ग के निवर्तमान अध्यक्ष डा. अशोक यादव व महामंत्री अमित सिंह का एक मत से कहा कि कोलकाता के डाक्टरों की मांगों का नैतिक समर्थन करते हुए सोमवार को कालाफीता बांध कर काम किया जाएगा। उनका मानना है कि डाक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे में डाक्टरों की सुरक्षा होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पीएमएस के सभी डाक्टर नैतिक रूप से समर्थन करते है। परन्तु वह सभी हड़ताल में भाग न लेकर ड्यूटी पर रहकर मरीजों का इलाज करेंगे। डा. सचिन का कहना है कि डाक्टर सुरक्षा की मांग लम्बे अर्से से करते आ रहे है। यह मांग पूरी होनी चाहिए आैर कोलकाता में डाक्टरों के साथ मारपीट में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.