पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष 500 पौधे लगाने का संकल्प: सत्येंद्र कुमार

0
1117

Advertisement

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग केजीएमयू में कार्यरत सत्येंद्र कुमार ने 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में राजकीय नर्सेज संघ के पदाधिकारियों और नर्सेज के साथ पौधे रोपित कर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की।
रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सूर्य कांत की प्रेरणा और उनके प्रकृति प्रेम से प्रभावित सत्येंद्र कुमार ने प्रत्येक वर्ष 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया था।

जिसे पूर्ण करने में वह पूर्ण मनोयोग से जुटे हैं, अपने जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बच्चों के जन्म दिन व माता-पिता की पुण्य स्मृति व अन्य शुभ कार्यों के अवसर पर पौधे रोपित कर अन्य साथियों को भी प्रेरित कर रहे हैं, विभाग में रेस्पिरेटरी-रोटरी पार्क, हर्बल पार्क, पोषण वाटिका आदि के संरक्षण एवं विकास में उनकी महती भूमिका रही हैं ,विभाग में आरोग्य वाटिका की स्थापना हो या आगंतुकों द्वारा पौधारोपण या फिर विभाग में नव नियुक्त डॉक्टर्स,नर्सेज एवं कर्मचारी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम सभी के आयोजन में उनका विशेष सहयोग रहता है, पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिये उन्हें डॉ अरुण कुमार,पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिला वन अधिकारी सितांशु पांडेय (आईएफएस) द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है! सत्येंद्र कुमार अब बुके एवं फूल भेंट करने के स्थान पर पौधे देकर स्वागत एवं सम्मानित करने की परम्परा को बढ़ावा दे रहे हैं।

आज बसंतकुंज पार्क में उन्होंने एक पौधा पुरानी पेंशन के नाम लगाकर सरकार का ध्यान पुरानी पेंशन की ओर खींचा है, वर्तमान में बढ़ते वायु प्रदूषण एवं अंधाधुंध प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम हेतु जनमानस से आग्रह करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अपने घर, मैदान, बाग इत्यादि में लगाने की अपील की।

Previous articleकोरोना के नये वैरिएंट का एक और नया मरीज मिला, कुल सात मरीज
Next articleलखनऊ में सरकारी अस्पताल के डाक्टर सहित दो कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here