लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन का सोमवार को बलरामपुर अस्पताल में कार्यालय खोला गया। इसका उद्घाटन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी आैर महामंत्री आरके निगम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मां दुर्गा की पूजा की गयी। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री अरविन्द कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद थे।














