लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई संविदा कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को दो घंटे के लिए ओपीडी सहित अन्य कार्यो को ठप्प कर दिया, जिससे मरीजों को ओपीडी से लेकर वार्डो तक काफी परेशानी हुई। संस्थान में पूरी ओपीडी में सिस्टम गड़बडा गया। संस्थान के संविदा कर्मचारी एम्स के समान मानदेय़ के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे है। संस्थान प्रशासन ने इनकी मांग को बुधवार को गवर्निग बाडी में प्रस्ताव रखा, जिससे पास नहीं किया और मामले चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दिया।
संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि जानकारी मिली है कि इस मामले को टालने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग भेज दिया गया है। कर्मचारी निदेशक प्रो.राकेश कपूर से मिलने के बाद अपर निदेशक से भी मिले । उन्होंने बताया कि फिर से कमेटी बनायी जा रही है आैर अगली गवर्निग बाडी में इसे दोबारा रखा जाएगा । तब तक चिकित्सा शिक्षा विभाग से भी स्थित स्पष्ट हो जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू होना चाहिए। ओपीडी में डाटा इंट्री आपरेटर, मरीज सहायक सहित कई पदों संविदा कर्मचारी कमान संभाल रखें है। इस दौरान सुबह के वक्त काम ठप रहने से लाइन लगाये पंजीकरण व अन्य काम न होने से मरीज बेहाल हो गये। ओपीडी से लेकर वार्ड तक अफरा-तफरी मची थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.