लखनऊ। एसजीपीजीआई ने असाध्य रोगियों के लिये 20 बेड का पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू किया है। संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश कपूर और सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल और एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल अग्रवाल व प्रो. संजय
धीराज ने संयुक्त रूप से पुरानी ओपीडी परिसर में इस वार्ड का उदघाटन किया। एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे यहां कैंसर, गुर्दा व दिल आदि असाध्य मरीजों को इलाज मिलेगा।
पीजीआई के सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल बताते हैं कि असाध्य बीमारियों के मरीजों को दर्द और तनाव से राहत दिलाने के लिये पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू किया गया है। यह यहां गम्भीर मरीजों के कारगर होगा। अभी तक पीजीआई में अभी तक इसका कोई स्थायी वार्ड नही था। नवीन ओपीडी में सिर्फ मरीजों को त्वरित इलाज के तौर इंजेक्शन आदि इलाज देकर कुछ समय के बाद मरीजों को छुट्टी कर दी जाती थी, लेकिन अब स्थायी वार्ड के शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। यहां मरीजों की 24 घंटे
देखभाल किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















