खाने में देर होने पर मरीजों का हेल्पर पर हमला, फाड़ दिया पीपीई किट

0
1131

 

Advertisement

लखनऊ। पीजीआई के कोविड-19 हास्पिटल में आउट सोर्स पेशेंट हेल्पर के साथ मरीजों ने मारपीट करने के साथ ही उनका पीपीई किट और मास्क फाड दिया, जिसके कारण पेशेंट हेल्पर कोरोना संक्रमित हो गया। इस घटना से आक्रोशित मरीजों सहायकों ने बुधवार को प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन कर मरीजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि 19 सितंबर को कोविड-19 हास्पिटल में चौथी मंजिल के आइसोलेशन वार्ड पेशेंट हेल्पर धीरज भोजन बांटने गया था। एक मरीज का भोजन कम पड़ने, तुरंत भोजन उपलब्ध कराने के लिए थोड़ा सा समय मांगा गया । इसी बात पर वार्ड में तीन चार लोग लड़ते हुए धीरज को मारने लगे और पीपीई किट , मास्क फाड़ दिया । इसी बीच घटना की जानकारी होने पर सफाई कर्मचारी सहित अन्य लोग पहुंच किसी तरह धीरज को छुडा कर ले आए। इस बीच सफाई कर्मचारियों के साथ भी दबंग मरीजों ने बद सलूकी किया। धीरज को को अगले दिन से कोरोना के लक्षण लगने लगे आैर परेशानी होने लगी। कोविद की जांच संस्थान में हुई, जिसमें वह पाजिटिव आ गया। पाजिटिव आने के बाद आउट सोर्स पेशेंट हेल्पर आक्रोशित हो गए और वह संस्थान प्रशासन से मरीजों के खिलाफ एक्शन की मांग करने के लिए सुबह 10 बजे एकत्र हो गए। संस्थान प्रशासन की तरह से डा. आरके सिंह, डा. आरपी सिंह सहित अन्य लोग पहुंच कर कहा कि मरीजों के इस गलत व्यवहार के खिलाफ संस्थान प्रशासन एक्शन लेगा। संस्थान प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर कर्मचारी काम पर लौटे।

Previous articleआक्सीजन सिलेंडर बिक्री ने नये निर्देश जारी
Next articleFirst time parathyroid gland surgery with laparoscopy technique

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here