नवनियुक्त मुख्य सचिव से मुलाकात की राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रतिनिधि मंडल

0
1399

लखनऊ .राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव  राजीव कुमार से शिष्टाचार भेंट  की । परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल   वी पी  मिश्र जी के नेतृत्व में मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष  सुरेश रावत संगठन प्रमुख के के सचान (महामंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो उ प्र) उपाध्यक्ष श्री विजय किशोर मिश्रा(अध्यक्ष राजस्व अधिकारी संघ उ प्र) अतिरिक्त महामंत्री  अवधेश कुमार मिश्रा(महामंत्री सिचाई संघ उ प्र), प्रवक्ता अशोक कुमार (महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उ प्र शामिल थे।

Advertisement

श्री मिश्रा ने बताया कि शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्य सचिव राजीव कुमार जी ने कहां कि कर्मचारी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और कर्मचारियों की जो जायज समस्याएं होंगी उसको वह शीघ्र बैठक कर निस्तारण करेंगे ।परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी व उनका स्वागत किया ।  इसके अलावा पटल परिवर्तन संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. पदमाकर सिंह से भेंट की। परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि निदेशक पैरामेडिकल द्वारा दिनांक दिनाक 28 जून को पटल परिवर्तन के संबंध में समस्त सीएमओ व मंडलीय अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि जनपदों में कार्यरत समस्त पैरामेडिकल कर्मियों का पटल परिवर्तन कर दिया जाए, जबकि कार्मिक विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति में 20 प्रतिशत करने का प्राविधान किया गया और इससे जनपदों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है ।

जिस पर महानिदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपदों में संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण करने की बात बैठक में तय हुई थी और यदि उक्त पत्र में त्रुटिवश समस्त कर्मियों के पटल परिवर्तन की बात आ गयी है। उन्होंने निदेशक पैरामेडिकल को निर्देशित किया कि दिनांक 28 जून 2017 को स्थानांतरण के संबंध में जारी पत्र को तत्कल निरस्त किया जाए जिसके अनुपालन में निदेशक द्वारा उक्त पत्र को निरस्त करते हुए सभी अधिकारियों को मेल द्वारा सूचना उपलब्ध कराई गई । इसके अतिरिक्त यह भी अनुरोध किया गया कि पदोन्नति के उपरांत समायोजन में प्रयास यह किया जाए कि यदि जनपद में पद रिक्त हो तो उसी जनपद में कर दिया जाए और यदि रिक्त न हो तो करीब के जनपद में समायोजन किया जाए जिसपे उन्होंने आश्वस्त किया इसी प्रकार किया जाएगा ।

प्रतिनिधि मंडल में परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, केके सचान महामंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो, सर्वेश पाटिल अध्यक्ष, रविन्द्र महामंत्री ऑप्टोमेट्रिस्ट एसो, सुभाष श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष परिषद आदि पदाधिकारी शामिल थे।

Previous articleलोहिया अस्पताल में डाक्टर व परिजन के बीच विवाद
Next articleइन डाक्टरों का होगा तबादला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here