लखनऊ। शासन ने पैरामेडिकल स्टाफ के तबादलों में की गयी अनियमितता में स्वास्थ्य महा निदेशालय के निदेशक पैरामेडिकल को निलम्बित कर दिया है। इन पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव डा. पंकज कुमार को नामित किया गया है। इसके साथ ही महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह सहित अन्य पांच अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बताते चले कि पैरामेडिकल स्टाफ के तबादल में गड़बड़ियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी थी। इसके बाद जांच के निर्देश दे दिये गये थे। जांच में काफी गड़बड़ियां होने की पुष्टि के बाद सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शासन ने सख्त कदम उठाते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात पैरामेडिकल निदेशक डा. एम के गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह को भी नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने से हड़कम्प मच गया है। इसके साथ ही महानिदेशालय के तत्कालीन अपर निदेशक डा. संजीव गुप्ता अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक डा. अनिल कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक डा. सुनील कुमार रावत, संयुक्त निदेशक डा. अशोक कुमार से इस प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.