पेंट आैर वार्निश के लगातार सम्पर्क में हो सकती है यह बीमारी

0
1138

न्यूज डेस्क। शोध में पाया गया है कि पेंट आैर वार्निश में मौजूद रसायन लोगों में नसों से जुड़ी विकृति मल्टीपल स्कलेरोसिस का खतरा बढा सकती है। इस जानकारी के लिए लम्बे समय तक शोध किया गया। इस शोध में पाया गया कि जो लोग पेंट या अन्य विलायकों (सॉल्वेंट) के संपर्क में आने वाले लोगों में ऐसे लोगों के मुकाबले मल्टीपल स्कलेरोसिस होने का खतरा 50 प्रतिशत ज्यादा बढ जाता है जो इसके संपर्क में बिलकुल नहीं आते।

Advertisement

मल्टीपल स्कलेरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग आैर रीढ के नसों का सुरक्षा कवच नष्ट हो जाता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों में मल्टीपल स्कलेरोसिस का खतरा पैदा करने वाले वंशाणु होते हैं आैर जो विलायकों के संपर्क में रहते हैं, उनमें यह बीमारी होने का खतरा सात गुणा ज्यादा बढ जाता है।

इसके अलावा अगर कोई साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनमें यह खतरा आैर ज्यादा बढ जाता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि धूम्रपान करने वाले जो लोग विलायकों के संपर्क में रहते हैं, जिनमें इस बीमारी से संबंधित वंशाणु होते हैं उनमें यह जोखिम उन लोगों के मुकाबले 30 प्रतिशत तक ज्यादा बढ जाता है जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया या जो कभी विलायकों के संपर्क में नहीं रहे आैर जिनमें ऐसे वंशाणु नहीं थे। यह अध्ययन ‘ न्यूरोलॉजी ” पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतबादले के डर से पैरामेडिकल कर्मी मानसिक तनाव में
Next articleयहां बरामद प्रतिबन्धित व नारकोटिक्स की दवा, डाक्टर हिरासत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here