पद खाली …. डॉक्टर और फार्मासिस्ट प्रतिनियुक्ति पर गए

0
733

लखनऊ। राजधानी ही नहीं पूरे प्रदेश में डॉक्टरों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों समेत अन्य संवर्ग के स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग से कई अधिकारी और कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर शहरी एवं नगरीय निकाय विकास विभाग, मंडी परिषद में काम कर रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों टीकाकरण आदि के संचालन में परेशानी आ रही है। इसके लिए परिवार कल्याण विभाग के आला अफसरों द्वारा शासन में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति से वापस बुलवा लिया जाए।

Advertisement

परिवार कल्याण विभाग की तत्कालीन महानिदेशक ने सभी मंडलीय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व शासन स्तर के अफसरों को पत्र भेजकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संवर्ग के कई अधिकारी विकास विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के नौ से अधिक पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष पांच सौ से अधिक कार्यरत हैं, जो कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक नगरीय हेल्थ पोस्ट स्वीकृत है। ऐसे ही साढ़े तीन सौ से अधिक पद खाली है। उसमें भी कई प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं।

ऐसे अधिकारियों की सूची बनाकर उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त करते हुए संबंधित विभाग में वापस बुला लें। इसमें कोई शिथिलता न बरती जाए। यही नहीं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी संघ की ओर से भी मांग की गई है कि दूसरे विभागों जैसे स्वास्थ्य, ग्राम विकास समेत कई विभागों से कम योग्यता, वेतनमान व अप्रशिक्षित लोग नगरीय विकास विभाग में प्रशासनिक अफसर तक बने हैं। इन्हें हटाया जाए। इनकी जगह पर विभाग के लोगों को ही प्रोन्नति दी जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां की तुलना में शहरों में तिगुना है बांझपन की समस्या
Next articleअब घर के पास मिलेगा इलाज, आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here