लखनऊ – केजीएमयू में भर्ती प्रक्रिया पर लगातार कोई न कोई आरोप लग रहा है। अब डेंटल विभाग पर आरोप लगा है कि जहां पर दो पदों पर बिना विज्ञापन निकाले ही नियुक्ति कर दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद केजीएमयू के अधिकारियों ने दावा किया है कि सभी नियुक्तियां नियमानुसार की गयी है। डेंटल यूनिट के ओरल व मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग में जूनियर रेजिडेंट के दो पद बिना विज्ञापन निकाले भरे गए हैं। इसमें हेरफेर विभाग आवंटन में भी किया गया है। पद ओरल व मैक्सिलोफेशियल का था और नियुक्ति पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग में की गई है। जबकि सबसे ज्यादा भार ओरल व मैक्सिलोफेशियल विभाग में ही है।
डेंटल यूनिट ने केजीएमयू कुलपति को फरवरी महीने में लिखित अवगत कराया गया था कि उनके यहां पर नॉन पीजी रेजिडेंट की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद भी यह नियुक्तियां की गई हैं। ओरल व मैक्सिलोफेशियल विभाग के पद पर पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग में नियुक्ति दी गई है। चिकित्सा अधीक्षक की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में विज्ञापन की सूचना नहीं है। ऐसे में सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है कि बिना विज्ञापन कैसे साक्षात्कार कर नियुक्ति की गई। ं सीएमएस डॉ. एस एन शंखवार ने कहा कि नियुक्ति नियमानुसार की गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.