Advertisement
लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कोविड टेस्ट करने वाला सबसे बड़ा केन्द्र बन गया है। केजीएमयू की लैब में अब तक कोरोना के पांच लाख से अधिक टेस्ट कर इतिहास रच दिया है।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह का कहना है कि केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने अब तक 5,02,278 कोरोना की जांच की किये है। उन्होंने बताया कि लगातार व सटीक जांचे करने के लिए आइसीएमआर ने केजीएमयू को कोविड टेस्ट के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया है। केजीएमयू को प्रदेश में टेस्ट किट वितरण का जिम्मा दिया गया है। यहां से ही किट अलग- अलग लैब को भेजी जाती है। कुलपति डा. बिपिन पुरी ने इस उपलब्धि के लिए माइक्रोबायोलॉजी की प्रमुख के साथ लैब में तैनात डाक्टर व अन्य कर्मचारियों को बधाई दी है। इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने पुरस्कार प्रदान किया।