पेट में सर्जिकल ब्लेड छूटने के प्रकरण की जांच के आदेश

0
474

*डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, तीन
सदस्यीय कमेटी गठित*

Advertisement

लखनऊ। अमेठी के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन पर ऑपरेशन के दौरान ब्लेड पेट में छोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने डॉक्टर लापरवाही के साथ पैसे लेकर ऑपरेशन करने का भी आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
अमेटी के हीरशाह दुबे का पुरवा कोरारी निवासी श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया। डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांगी। किसी तरह 7500 रुपये दिए। तब ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ। हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया।

उधर, आगरा जिला अस्पताल में मरीज अरशद ने चिकित्सालय परिसर में दलालों की पैठ होने की शिकायत की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ इस प्रकरण में जांच कराएंगे। चार दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई करेंगे।

*वर्जन*
*तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच*
मामला गंभीर है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें गौरीगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बी प्रसाद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्रसाद, अमेठी के डॉ. देवेश तिवारी को शामिल किया गया है। दोषी चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।
*ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री*

Previous articleइन्हें डाक्टर ने मृत घोषित किया ,घर पहुंच कर जिंदा हुए
Next articleलोहिया संस्थान: मरीज शिफ्टिंग को भिड़े दलाल,जमकर हुई मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here