ओपीडी समय पर पहुंचे डॉक्टर

0
640

 

Advertisement

 

लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई की नवीन ओ पी डी का दौरा करने के बाद संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमान ने समस्त विभागाध्यक्ष और समस्त फैकल्टी तथा समस्त रेजिडेंटो को प्रातः 9.30 बजे से ओ पी डी में पहुंचने का आदेश जारी किया है।

 

आदेश में सी जी आर सेमिनार रुम में प्रतिदिन एकेडमिक प्रोग्राम को प्रातः आठ से नौ बजे तक कार्य करे। ओ पी डी में हर फ्लोर के कमरों में चिकित्सकों को मरीज के उपचार में किसी तरह की कमी हो उस स्थान की कमी को चुस्त-दुरुस्त करने कि आदेश ओ पी डी के प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता को समस्त कार्यो को कराने का निर्देश दिया। निदेशक के दौरे के बाद ओ पी डी प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने इंजीनियरिंग विभाग के तथा सफाई सुपरवाइजरो के साथ समस्त ओ पी डी के पांचो फ्लोर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मरीजों के उपचार में बैठेने के लिए समस्याओं को ठीक कराने का आदेश दिया। निदेशक ने ओपीडी में विभागाध्यक्ष, फैकल्टी तथा रेजिडेंटो को समय से न पहुचंने पर नाराजगी जताई है। ओ पी डी में बैठे चिकित्सकों को कार्य को लेकर फटकार भी लगायी है।

Previous articleबृहस्पतिवार को 48. 70 प्रतिशत रहा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
Next articleशत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here