ऑनलाइन नकली शक्तिवर्धक दवा बेचकर ठग रहे दो लोग गिरफ्तार

0
680

न्यूज। नोएडा में डिजिटल ठग ब्राांडेड कंपनी कुटोन्स की नकली शर्ट आैर मोटापा कम करने तथा शक्ति बढाने की दवाएं ऑनलाइन बेचकर लोगों को कथित रूप से चूना लगाने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सेक्टर 11 में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया है। वहां क्रियेटिव क्राफ्टस नामक उनकी कम्पनी से नौ लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक सीपीयू, एक टीएफटी, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Advertisement

पुलिस ने सैक्टर 7 में आरोपियों के गोदाम से भारी मात्रा में नकली शर्ट आैर मोटापा कम करने, शक्तिवर्धक दवा भी बरामद की हैं। पुलिस ने सिटी मजिस्टेट शैलेंद्र मिश्रा की उपस्थित में गोदाम को सील कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने पारूल गर्ग उर्फ पंकज आैर विपिन गर्ग नामक दोनों कथित ठगों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया । अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वैभव कृष्ण ने बताया दोनों आरोपी आपस में भाई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे टिक-टॉक पर ऑनलाइन विज्ञापन देकर कुटोन्स कंपनी की टी-शर्ट को 999 रुपए में बेचने का दावा करते थे आैर ग्राहकों से ऑनलाइन कैश लेकर नकली टी-शर्ट भेज देते थे। शिकायत मिलने पर गौतमबुध नगर पुलिस की स्टार टीम वन आैर थाना 24 की पुलिस ने सेक्टर 11 के ऑफिस पर छापा मारकर इन दोनों को गिरफ्तार किया आैर उनके सैक्टर 7 स्थित ई-29 स्थित के गोदाम डेढ़ लाख पैक की हुई शर्ट, 15 हज़ार खुली शर्ट आैर पैकेजिंग का सामान बरामद किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडा. अनिल चंद्रा डेंटल यूनिट डीन बने
Next articleज्यादा रेडिएशन से कुछ अंगों में हो सकता है कैंसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here