लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर के क्रिटकल केयर यूनिट में वेंटिलेटर अन्य आईसीयू विभाग में कितने बिस्तर खाली हैं। कौन से विभाग में कितने बिस्तर खाली है। इसकी जानकारी के लिए डॉक्टरों को बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कम्प्यूटर पर एक क्लिक पर सभी जानकारी मिल सकेगी। इससे मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इसके साथ ही दवा का ब्योरा भी आनलाइन किया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी का कहना है कि जल्द ही सुविधा शुरु हो जाएगी।
ट्रॉमा सेंटर में 390 से ज्यादा बिस्तरों पर मरीज भर्ती होते हैं। अगर आकंड़ों को देखा जाए तो प्रतिदिन 170 से ज्यादा मरीजों की भर्ती हो जाती है। 50 से 60 मरीज डिस्चार्ज होते है या अन्य विभागों में भेज दिया जाता है। आईटी सेल के प्रभारी डॉ. संदीप भट्टाचार्या का दावा है कि सभी विभागों के बिस्तरों व सभी वेंटिलेटरों को ऑन लाइन करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। सभी विभागों में नेटवर्किंग की लगभग की जा चुकी है। इसके लिए रेजीडेंट व कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डॉ. भट्टाचार्या ने बताया कि विभागों में दवा की कमी व उपलब्धता की जानकारी भी ऑन लाइन होगा। इससे एक्सपायर की तिथि करीब आने वाली दवाओं का भी उपयोग किया जा सकेगा।
बताया कि नर्सो को पूरा दवाओं का स्टॉक चढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी चार विभागों से ऑन लाइन व्यवस्था चालू की जा रही है। इसमें आर्थोपैडिक रोग, गठिया रोग विभाग, फिजिकल एंड मेडिकल रिहैब्लिटेशन और प्लॉस्टिक सर्जरी विभाग, ओपीडी में ऑन लाइन सिस्टम किया जा रहा है। इसके बाद अन्य विभागों को भी जोड़ दिया जाएगा। जांच रिपोर्ट को भी ऑन लाइन कर दिया जाएगा। ऐसे में डॉक्टर अपने विभाग में एक क्लिक पर ही मरीज की पूरी रिपोर्ट देख सकेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.