लखनऊ । राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को अयोध्या मार्ग स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी निवासी 37 वर्षीय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। हालांकि, अभी कोरोना के एक्टिव चार मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सीजन में कोरोना के मरीजों की संख्य छह पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों की माने तो इस बार कोरोना के नये वेरियंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। चार से पांच दिनों में स्वत: की इससे मुक्ति मिल जाती है।
राजधानी समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके लगभग सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच शुरू नहीं की जा रही है। अस्पतालों में अभी तक कोरोना की जांच को लेकर कोई ठोस तैयारी नहीं है। ऐसे में लोगों को मजबूरन निजी पैथोलॉजी का रु ख करना पड़ रहा है। बलरामपुर अस्पताल में कोविड की कार्ड टेस्ट जांच की जा रही है।
ऐसी स्थिति में आरटीपीसीआर जांच के लिए केजीएमयू या पीजीआई भेजे जाते हैं। आशियाना स्थित राजनारायण लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में कोविड जांच की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा नहीं है। हालांकि, सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कोरोना को लेकर व्यवस्था अलर्ट रखने के दावे किये जा रहे हैं लेकिन अभी किसी अस्पताल में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं है।
सभी मरीजों को होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी गयी है। सीएमओ डा. एनबी सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर बचाव करने की जरूरत है, ताकी कोरोना के वैरियंट का संक्रमण बढ़ने न पाए।