सिर्फ 27 रुपये में मिलेगा आज से एक किलो आटा, भारत सरकार करेगी मदद

0
688

Advertisement

लखनऊ। केंद्र सरकार त्योहारी सीजन के मद्देनजर सोमवार से सस्ती दर पर भारत ब्रांड आटा बेचेगी। आटे की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो होगी। इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

सरकार ने 29.50 रुपये प्रति किलो मिलने वाले आटे में दो रुपये घटाए हैं। अभी खुला आटा 35 रुपये और ब्रांडेड आटा 40 से 55 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। सरकार सस्ते आटे की बिक्री नैफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल आउटलेट के माध्यम से 10 और 30 किलो की पैकिंग में करेगी।

राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) इसकी नोडल एजेंसी है। भारतीय खाद्य निगम ने केंद्रीय कोटे से ढाई लाख टन गेहूं आवंटित किया है। सरकार का मकसद खुदरा मूल्यों को नियंत्रित करना है।

Previous articleदीपावली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त बसें चलाएगा परिवहन निगम
Next articleश्री टाइम्स के कर्मचारियों का बकाया भुगतान न करने पर चेयरमैन मनोज द्विवेदी की संपत्ति होगी कुर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here