नर्सो ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को घेरा

0
1130

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा. केके गुप्ता का कन्नौज मेडिकल कालेज की नर्सो ने घेराव कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनके सहयोगी साथी पर गलत आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की जा रही है, जब कि उसका गुट उनका उत्पीड़न कर रहा है। उत्पीड़न की शिकायत करने पर सहयोगी साथी का ही उत्पीड़न कि या जा रहा है। प्रदर्शन कारियों ने महानिदेशक को ज्ञापन देने के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री से भी न्याय दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रही उत्तर प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने समर्थन करने की घोषणा की है।

Advertisement

दोपहर में कन्नौज मेडिकल कालेज की दर्जनों नर्सो ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय पर धरना दिया। उनका आरोप था कि उनकी सहयोगी साथी ने जब कालेज में नर्सो एक अन्य गुट के गलत कार्यो का विरोध किया, इसके साथ ही महानिदेशक कार्यालय में शिकायत की गयी । उन्हें न्याय किये जाने का आश्वासन तो दिया गया, लेकिन कार्रवाई न होने के बजाय उन्हें शिकायतकर्ता पर आरोप लगा दिया गया। इससे सभी नर्सो में आक्रोश व्याप्त है। नर्सो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इसके साथ ही आज दर्जनों नर्सो कार्यालय पर प्रदर्शन करके महानिदेशक को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में शामिल नर्सो ने बताया कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करके उल्टे आरोप लगाया जा रहा है।

नर्सो ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को भी ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग की है। उधर उनके समर्थन में उत्तर प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने भी नर्सो को समर्थन देने की घोषणा की है।

Previous articleकोतवाली समेत 21 संस्थानों में मच्छर के लिए नोटिस जारी
Next articleदर्जनों डाक्टरों की एसीआर गायब हुई तो क्या हुआ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here