लखनऊ – सेवा,समर्पण और त्याग की भावना से काम करने वाली सीनियर नर्सिग आफिसर कल्पना वर्मा है विभाग में सबकी पसन्द है-
कल्पना ने नर्सिग की ज़िम्मेदारी बचपन से अपनी मॉं से सीखनी शुरू कर दी थी, जब उनकी मॉं वार्ड से ड्यूटी कर देर रात घर लौटती थीं, मरीज़ों की सेवा और ज़िम्मेदारी तो उन्हे विरासत मे मिली थी, जिसका उन्होंने पूरी तन्मयता से पालन किया, वर्तमान में उनके पति भी केजीएमयू मे ही नर्सिग आफिसर पद पर कार्यरत हैं, कई बार दोनों दोनो की ड्यूटी एक समय पर होने से बच्चों को पड़ोस में छोड़ना होता है,विभाग मे मरीज़ों के प्रति लगाव व सेवा भावना के साख साथ साथियों व कर्मचारियों के प्रति मृदु व्यवहार ने उन्हे विभाग मे सभी की चहेती सिस्टर बना दिया है, कोरोना काल में विभाग की ज़िम्मेदारी व घर पर बच्चों को संक्रमण से दूर रखना दोनो मे सामंजस्य बनाते हुये काम करना पड़ता है,इन सबके बीच काम करते हुये जब कभी पता चलता है कि फला सिस्टर को या उनके परिजनों को अस्पताल में बेड नही मिला तो मन पीड़ा से भर जाता है, शासन से गुज़ारिश है कि हमें अतिरिक्त वेतन भत्ते न देकर हम व हमारे परिवार के स्वास्थ्य व सुरक्षा की ज़िम्मेदारी प्राथमिकता पर रखें! तब हमारी सेवाभावना मे दोगुने उत्साह से काम करने की ललक होगी-