NEWS- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल एवं महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने अपर श्रमायुक्त लखनऊ से मुलाकात कर विभिन्न मामलों में शिकायती पत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती अपट्रान पावरट्रानिक्स के सब वेंडर हंसराज सिक्योरिटी द्वारा लगभग 1000 कर्मचारी विभिन्न जनपदों में तैनात किए गए हैं जिनको 11 माह से वेतन नहीं मिला है एजेंसी के कार्यालय का पता भी नही है।एजेंसी ने कुल कर्मचारियों का लगभग 7 करोड रुपए वेतन बकाया कर रखा है ।प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने बताया कि होम्योपैथी विभाग के कर्मचारियों का पिछले वर्ष भी 11 माह का वेतन बकाया करने के बाद फर्म का अनुबंध खत्म हो गया था कई शिकायतों के बाद भी कुछ जनपदों में कर्मचारियों का पिछले वर्ष का वेतन भी भुगतान नहीं हो पाया। और पुनः नई अनुबंधित कंपनी द्वारा भी यही रवैया अपनाया गया है । कोरोना जैसी महामारी के दौरान कर्मचारी बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं 7 करोड़ वेतन बकाया की शिकायत पर श्रीमान अपार श्रम आयुक्त महोदय ने सेवा प्रदाता फर्म अपट्रान को नोटिस जारी करते हुए श्रम आयुक्त कार्यालय उपस्थित होने का आदेश दिया है। वहीँ दूसरी ओर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा डॉ राम मनोहर लोहिया में पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों के वेतन में महागाई भत्ता नहीं दिया गया जिस कारण से कर्मचारियों का वेतन पिछले 5 वर्षों एक रूपये नही बढ़ा जबकि न्यूनतम मजदूरी वेतन अधिनियम में हर छह माह पर वेतन में कुछ प्रतिशत बढ़ोतरी किया जाता है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 10 सेवा प्रदाता फर्म काम कर रही हैं तथा डॉ राम मनोहर लोहिया में दो सेवा प्रदाताओं द्वारा कर्मचारी रखे गए हैं यूनियन ने मांग किया है कि सभी कर्मचारियों के वेतन में हर छ माह पर महागाई भत्ता लगाकर नियमानुसार वेतन बढ़ोतरी किया जाए ।श्रीमान अपर श्रमायुक्त महोदय द्वारा केजीएमयू तथा डॉ राम मनोहर लोहिया प्रशासन एवं संबंधित सेवा प्रदाता फर्म को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है ।