बुलावा आया नहीं, उग्र होगा आंदोलन

0
1470

 

Advertisement

 

 

लखनऊ- डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज लगातार पांचवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा वहीं दूसरी ओर संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मंत्री से मुलाकात के लिए फोन आने का इंतजार करते रहे।

ओएसडी महोदय द्वारा  मंत्री  से वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया था मगर पूरे दिन  मंत्री के यहां से पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया। संस्थान प्रशासन की ओर से  निदेशक ने भी संगठन के पदाधिकारियों से कोई वार्ता नहीं की । इस प्रकार यह लगता है कि कर्मचारियों के आंदोलन को कर्मचारियों के आवाज को शासन प्रशासन द्वारा अनसुना किया जा रहा है । धरने पर बैठे हुए कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो कि किसी भी समय कार्य बहिष्कार की स्थिति उतपन्न कर सकते हैं। कल 10 फरवरी को आंदोलित कर्मचारी पैदल मार्च निकालेंगे । शांतिपूर्वक अपनी मांगों का बैनर लेकर संस्थान के चारो ओर भ्रमण करेंगे ।

Previous article37 जनपदों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं, 24 घंटों में
Next articleबलरामपुर अस्पताल में कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक तीमारदार पकड़ा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here