केजीएमयू में न्यूरोलाजी के डाक्टर ने इस्तीफा दिया
न्यूरोलॉजी विभाग के डा. पी के शर्मा का इस्तीफा
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से डाक्टरों का पलायन जारी है। वर्ष 2025 में अभी तक छह से ज्यादा डाक्टर इस्तीफा दे चुके है। बुधवार को एक न्यूरोलाजी विभाग के डाक्टर ने इस्तीफा दे दिया। डाक्टर पी के शर्मा ने केजीएमयू प्रशासन को दिये इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण बताया है।
केजीएमयू में कुछ महीने पहले ही न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टर ने इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही अन्य अलग- अलग विभा के छह से ज्यादा डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इसी क्रम में न्यूरोलॉजी विभाग के डा. पीके शर्मा ने भी बुधवार को अपना इस्तीफा केजीएमयू प्रशासन को सौप दिया है।
फिलहाल अभी तीन महीने तक नोटिस पीरियड तक कार्य करते रहेंगे। बताया जाता है कि डा. पी के शर्मा के पलायन से न्यूरोलॉजी विभाग में मिर्गी के मरीजों का इलाज प्रभावित होगा। फिलहाल केजीएमयू अपने डाक्टरों के पलायन को रोक नहीं पा रहा है.