लखनऊ। शासन ने पीजीआई के नए निदेशक के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। निदेशक पद के आवेदन का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड हो गया। आवेदन की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी पारूप में आवेदन की अर्हता और वेतनमान समेत अन्य जानकारियां मौजूद हैं।
निदेशक के नामों के चयन हेतु सर्च कमेटी 14 अक्तूबर तक गठित हो जाएगी। मौजूदा निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कार्यकाल नवम्बर में खत्म हो रहा है। शासन ने डॉ. कूपर के नीतिगत फैसले समेत वित्तीय अधिकार सील कर दिए हैं। संस्थान के नए निदेशक की दौड़ में पीजीआई के करीब सात डॉक्टर दौड़ में शामिल है, जो आवेदन करेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.