लखनऊ । राजकीय नर्सेस संघ ने बलरामपुर चिकित्सालय द्वारा नवनियुक्त नर्सेज नर्सेस का स्वागत समारोह किया गया, एवं उप नर्सिंग अधीक्षक रीना चरन सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर निदेशक बलरामपुर चिकित्सालय डा राजीव लोचन,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा ऋषि सक्सेना ,अधीक्षक डा हिमांशु एवं समस्त नर्सिंग संवर्ग मोनिका त्रिपाठी, जितेंद्र बहादुर सिंह, महेंद्र, वीना पाठक,गजाला तब्बसुम एवं राजकीय नर्सेस सघं उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
डा. लोचन ने कहा बलरामपुर चिकित्सालय में नौकरी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, ऐसा काम आप लोग मरीजों के साथ करें जिससे आप लोगों का समाज में नाम हो हमेशा मरीजों की सेवा के लिये तत्पर रहे। डा ऋशि सक्सेना जी ने भी सभी को खुब अच्छे से मरीजों के हित मे काम करने को कहा और ये भी बताया कि बलरामपुर चिकित्सालय मे नर्सेस बहुत कम संसाधन मे अच्छा कार्य करके पूरे देश में नाम की है।
अशोक कुमार ने पहली बार लोक सेवा आयोग से चयनित नर्सेस का स्वागत करते हुए सभी को बहुत बहुत बधाई देते हुए आश्स्वत किया की आप लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो बलरामपुर यूनिट राजकीय नर्सेस सघं की टीम आपके साथ है, एवं बलरामपुर निदेशक से जो लोग परिसर में रहना चाहते हैं उन्हें आवास तथा उपचारिका भवन मे जल्द से जल्द आवास आवन्टित करने हेतु निवेदन भी किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












