रा. नर्सेज संघ Kgmu ने नर्सेज दिवस पर 12 पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण संकल्प

0
143

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू ने मैट्रन कार्यालय पर फ्लोरेंस नाइटिंगल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर नर्सेज दिवस मनाया,सहायक नर्सिंगअधीक्षिका सुशीला वर्मा,शकुंतला देवी, हुश्ना खातून, सुनीता चौधरी मंजीत कौर सत्येंद्र कुमार रेणु पटेल ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर दस सहायक नर्सिंग अधीक्षिकाओं और सिस्टर को सम्मानित किया गया सभी नर्सेज ने फ्लोरेंस नाइटिंगल शपथ लेते हुए सदैव सेवा समर्पण और निष्ठा की भावना से मरीजों की निःस्वार्थ सेवा का संकल्प लिया! इस अवसर पर नर्सेज ने रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में 12 पौधें रोपित कर मरीजों की सेवा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Advertisement

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सूर्यकांत (विभागाध्यक्ष रेस्पिरेटरी मेडिसिन) ने नर्सेज की सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की महत्ता के बारे में जागरूक किया, डॉ सूर्यकांत ने बताया उनके द्वारा आज रोपित किए गए पौधे कल के ऑक्सीजन प्लांट हैं, प्रदूषण रोकने के साथ साथ हमारे चारों ओर ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाते हैं।

राजकीय नर्सेज संघ के केजीएमयू के सचिव सत्येंद्र कुमार ने नर्सेज दिवस पर चुनौतियों के बीच निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले नर्सिंग कर्मियों की सराहना करते हुए सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर खींचा, देश में नर्सेज के लिये अलग-अलग वेतन भत्ते, चिकित्सा सुविधायें, आउटसोर्सिंग, हॉस्पिटल में हिंसा, महिला सुरक्षा एवं हॉस्पिटलस में मरीजों हेतु प्रयुक्त समान की सुचारू आपूर्ति जैसी समस्याओं पर समाधान हेतु सरकार से निवेदन किया!

Previous articleप्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में GSVM के दो डाक्टर बर्खास्त
Next articleगुरु बृहस्पति 14 मई की रात से करेंगे राशि परिवर्तन , जानिये अपनी राशि में प्रभाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here