
न्यूज । राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश एवं चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश का जंतर-मंतर नई दिल्ली का पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण समाप्ति की मांग को लेकर NMOPS/ATEWA द्वारा आयोजित देशव्यापी आंदोलन और धरना-प्रदर्शन बेहद सफल और उत्साहजनक रहा। आंदोलन में देशभर के विभिन्न राज्यों से पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए।
शासन–प्रशासन की चुनौतियों के बावजूद देशभर से आई भारी उपस्थिति ने इस आंदोलन को नई ऊर्जा दी। सभी ने आंदोलन में एक जुटता बनाए रखते हुए और व्यापक रूप से करने की अपील की।
आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर सहित कई प्रदेशों ,जिलों, से आए साथियों ने मिलकर आंदोलन को व्यापक रूप देने की रणनीति पर चर्चा की।
राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि पेंशन सुविधा लागू होनी चाहिए और वह लागू होकर रहेगी। हम लोगों का आंदोलन व्यापक होता जा रहा है ताकि सरकार के कानों तक हमारी मांग पहुंच सके। वह हमारी मांगों को चाह कर भी नकार नहीं सकते। सभी जिलों में आंदोलन किया जा रहा है। हम सभी को एक जुटता बनाए रखनी होगी। अन्य पदाधिकारियों ने आंदोलन को अपने अपने जनपदों में व्यापक करने की अपील की गयी।
आपका यह सहयोग संघर्ष को और मजबूत बनाता है।












