लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश व आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी के दिशा निर्देशों में कोविड -19 संक्रमण से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय, राज्य आयुष विभाग एवं होम्योपैथिक निदेशक प्रदेश प्रो.डा.मनोज यादव के आदेशानुसार शुक्रवार को कोविड 19 के रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि Arsenic Album 30 का वितरण राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लखनऊ के प्राचार्य प्रो. डॉ अरविंद वर्मा के मार्गदर्शन में डॉ एस एस पाल, डॉ नीरज कुमार जैन एसोसिएट प्रोफेसर एवं डॉ सुदीप प्रियदर्शी के द्वारा 250 शीशियां होम्योपैथिक दवा की वितरित की गई। यह गोमती नगर स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एवं सभी को कोविड 19 के बारे में जागरूक करते हुए किया गया।
इस तरह आज कुल 65 परिवारों के 250 लोगों को दवा वितरित की गई। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अभी भी यह कार्य जिले के प्रत्येक कॉलोनी एवं सोसाइटी में जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य है कि प्रत्येक जनमानस तक कोरोना से बचाब के लिए यह होम्योपैथिक ओषधि पहुंच सके।
नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम ने 250 लोगों किया रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण
Advertisement