न्यूज। बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर ने अभिनेाी नगरिस के कहने और चॉकलेट की लालच में अपने पिता राजकपूर की फिल्म श्री 420 में पहली बार काम किया था। वर्ष 1955 में प्रदर्शित राजकपूर और नरगिस की जोड़ी वाली सुपरहिट फिल्म श्री 420 के सुपरहिट गाने प्यार हुआ इकरार हुआ में ऋषि कपूर नजर आए थे। इस गाने में राज और नरगिस के पीछे बारिश में चलने वाले तीन बच्चों में से एक ऋषि कपूर थे। ऋषि कपूर ने बताया था कि कैसे नरगिस ने उन्हें इस रोल को करने के लिए मनाया था। उस समय ऋषि की उम्र तीन साल थी और नरगिस ने उन्हें चॉकलेट का लालच देकर इस गाने में लिया था।
ऋषि कपूर ने इस बारे में कहा था, ” मुझे बोला गया था कि श्री 420 में मुझे एक शॉट देना है और मेरे बड़े भाई और बहन भी इस शॉट में होंगे। जब भी शॉट हो तब हमें बारिश में चलना था। ऐसे में शॉट के दौरान जब भी पानी मुझ पर गिरता तो मैं रोने लगता। इसकी वजह से वह शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। तो नरगिस ने मुझे कहा कि यदि तुम शॉट के दौरान अपनी आंखें खुली रखोगे और रोओगे नहीं तो मैं तुम्हें चॉकलेट दूंगी। इसके बाद मैंने सिर्फ चॉकलेट के लिए अपनी आंखें खुली रखीं और वो मेरा पहला शॉट था।”
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.