नहीं सुधरी, ट्रेन से फेकी गयी बच्ची की हालत

0
880

लखनऊ। सीतापुर के महमूदाबाद में चलती ट्रेन से फेंकी गयी दस वर्षीय बच्ची को बीतीरात किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद भी अभी भी बच्ची की हालत गंम्भीर बनी हुई है। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है कि हालत स्थिर है, पर सिर की चोट काफी गहरी है। अभी आपरेशन का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विभाग प्रमुख डा. संदीप तिवारी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम लगातार उसकी देख भाल कर रही है।

Advertisement

ज्ञात हो कि मंगलवार की देर शाम महमूदाबाद कोतवाली पुलिस को गुलरामऊ क्रांसिग के पास एक दस वर्षीय बच्ची को घायल अवस्था में पड़ा पाया था। स्थानीय पुलिस घायल बच्ची को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के बाद बच्ची की डाक्टरों ने जांच की आैर चोट की हालत गंभीर बताते हुए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती रेफर कर दिया। मंगलवार की रात जीआरपी की एम्बुलेंस से उसे ट्रामा सेटर पहुंची थी। यहां पर भर्ती करने के बाद ट्रामा सर्जरी विभाग के बच्ची की जांच करने के बा द न्यूरो सर्जरी विभाग के डाक्टरों की मदद से इलाज करना शुरू कर दिया था।

डाक्टरों का मानना है कि बच्ची की सिर में काफी गहरी चोट लगी है आैर चेहरे में चोटे गहरी है। इसका अभी वह अपने सेंस में ही नही है। हालत को देखते हुए न्यूरो सर्जरी व ट्रामा सर्जरी विभाग के डाक्टरों की टीम लगातार उसके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाये है। विभाग डा. वैभव ने बताया कि सिर व चेहरे पर गंभीर चोट है। इससे वह अभी तक बेहोश है। हालत स्थिर है। डाक्टरों की टीम निगरानी करते हुए लगातार जांच कर रही है।

Previous article6 फरवरी से बोर्ड परीक्षा
Next articleपचास वर्ष के सफर में बने कई मुकाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here