नहर में डूबे दो छात्रों के भी मिले शव

गोसाईगंज में शुक्रवार को नहर में डूबे थे तीन छात्र

0
977

लखनऊ। गोसाईंगंज में पहाडऩगर टिकरिया गांव के पास एनडीआरएफ टीम ने इंदिरा नहर में डूबकर लापता हुए छात्रों के शवों को रविवार की शाम निकाल लिया है। जबकि इनके एक दोस्त के शव को टीम ने शनिवार की शाम को उदवत खेड़ा गांव के पास नहर से निकाला था। ज्ञात हो कि चिनहट थाना क्षेत्र के लौलाई के कांशीराम कालोनी के रहने वाले करन (13)  निखिल (13), सौरभ (14), सुदीप (14) शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बारिश के बाद साइकिल चलाने निकले थे। चारों ही दोस्त साईकिल लेकर ड्रीम वैली के आगे निकल आये। इस बीच संदीप के पैर में कीचड़ लग गया। जिसे धोने के लिए वो नहर किनारे उतरा था।

Advertisement

पैर में लगे कीचड़ को धोते व त संतुलन बिगडऩे से वह फिसल गया था और वो नहर में गिर गया। उसकी मदद की पुकार सुन कर उसे बचाने के लिए निखिल , सौरभ और करन ने भी बारी बारी से नहर में छलांग लगा दी। इस बीच जान बचाने के लिए नहर में हाथ पांव चलाने लगा। खुद की जान बचाने प्रयास कर रहे संदीप के हाथ मे नहर किनारे लगी घास आ गई। जिसके सहारे वो किसी तरह नहर से बाहर निकल सका, लेकिन उसके तीनों दोस्त नहर में डूब गए थे। चारों दोस्त एक साथ लौलाई के ही निजी स्कूल में  कक्षा 9 में पढ़ते थे। परिजनों ने गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी थी। शनिवार सुबह अपने बच्चो की तलाश में जुटे परिजनों ने मौके पर पहुचे मोहनलालगंज सीओ नवीन कुमार सिंह से गुहार लगाई।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार शाम को नहर में बहकर जा रहे सौरभ के शव को उदवत खेड़ा गांव के पास से नहर से निकाल लिया था। जब कि अब तक लापता दो दोस्तों की तलाश जारी थी। रविवार की शाम को नहर में बहकर जा रहे दो शवों की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने पहाड़ नगर टिकरिया गांव के पास से बहकर जा रहे दोनों छात्रों करन व निखिल के शवों को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Previous articleतबादले के खेल में बाजीगर है यहां
Next articleफिर लगा यह आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here