लोहिया संस्थान : एमएस पद डा. भुवन ने छोड़ा, डा. विक्रम ने संभाला

0
806

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डा. भुवन तिवारी ने बृहस्पतिवार को चिकित्सा अधीक्षक पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। लोहिया संस्थान ने अब चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डा. विक्रम को जिम्मेदारी सौपी है। लोहिया संस्थान के निदेशक डा. ए के त्रिपाठी ने कार्डियक विभाग के वरिष्ठ डा. भुवन तिवारी को चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौपी थी। कुछ दिन बाद ही डा. भुवन इस पद को छोड़ना चाहते थे। उनका मानना था कि चिकित्सा अधीक्षक के पद पर रहते हुए वह कार्डियक मरीजों को ठीक से समय नहीं दे पा रहे है।

Advertisement

लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक पद पर हुए डा. भुवन ने हास्पिटल ब्लाक की इमरजेंसी व काउंटरों की व्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभायी। डा. भुवन ने एक बार फिर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए चिकित्सा अधीक्षक पद से लोहिया संस्थान को इस्तीफा सौंप दिया। निदेशक डा. ए के त्रिपाठी ने उनका चिकित्सा अधीक्षक पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उनके स्थान पर अभी तक लोहिया संस्थान के प्रवक्ता पद पर तैनात मेडिसिन विभाग के डा. विक्रम को अब चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौपी है। देर शाम को चिकित्सा अधीक्षक का पदभार डा.विक्रम ने संभाल भी लिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 28 पुष्ट मामले : स्वास्थ्य मंत्री
Next articleकेजीएमयू : कर्मचारी परिषद के नवनियुक्त कर्मचारियों ने ली शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here