Advertisement
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी पीजीआई से गुड़गांव के मेदान्ता अस्पताल शिफ्ट हुईं
-एयरलिफ्ट के जरिये गईं
लखनऊ। प्रयागराज की बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी बुधवार को पीजीआई से गुड़गांव स्थित मेदान्ता अस्पताल शिफ्ट हो गई हैं। श्रीमती जोशी 3 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती हुईं थी।
बताया जाता है कि आज उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने के कारण गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल निश्चित होने का फैसला लिया। जब कि पीजीआई निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान ने बताया कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी स्वेच्छा से मेदान्ता गई हैं। वहाँ उनके पति भर्ती हैं। जिसके चलते वह बुधवार की शाम को पीजीआई से एयरलिफ्ट के जरिये गुड़गांव स्थित मेदान्ता अस्पताल चली गईं।