मोहब्बत जब परवान चढ़ी तो कर ली किन्नर से शादी

0
863

न्यूज। मोहब्बत इतनी परवान चढ़ी कि समाज के लोगों से भय नहीं रहा आैर किन्नर से शादी कर ली। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में उत्तरप्रदेश के युवक ने वहीं की निवासी एक किन्नर से ब्याह रचा लिया। पिछले दो साल से चल रहे इस प्रेम संबंध को लेकर युवक के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी को देखते हुए दोनों ने भिंड जिले की एक अदालत में कल विधिवत शादी कर ली। दोनों ने इसके पहले मेहगांव के एक मंदिर में सात फेरे भी लिए।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के कुठोंद थाने के हदरूक गांव में रहने वाले गोविंद सिंह सेंगर दो साल पहले रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में अनुष्का किन्नर से मिल कर उससे प्रेम करने लगा। अनुष्का कानपुर देहात की रहने वाली है। इस दौरान गोविन्द के इस प्यार की भनक उनके परिजन को लग गई। परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हुए।

गोविन्द और अनुष्का साथ रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने परिचित भिंड जिले के अमायन निवासी एक परिवार से संपर्क किया। इसी के बाद दोनों ने कल मेहगांव में विधिवत शादी कर ली।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसोते वक्त अगर खाना, पानी नाक और मुंह से बाहर निकले, तो करें नजर अंदाज
Next articleघबराये नहीं, सिर्फ दवाओं से ठीक हो जाती है बाईपोलर डिसआर्डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here