कर्मचारियों के उत्पीडऩ के विरोध में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। संघ ने चेतावनी दी है कि वह 19 से सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। वहीं मांगे पूरी होने पर बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन तथा एमपीडब्ल्यू संविदा ने धरना समाप्त कर दिया। मालूम हो कि विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारी सोमवार से स्वास्थ्य महानिदेशालय पर धरना दे रहे हैं। एसोसिएशन के महामंत्री ग्रिजेश पाण्डेय ने कहा कि महानिदेशालय में जि मेदार प्रशासनिक अधिकारी मु य सचिव की निर्देशों का पालन नही कर रहे है। उन्होंने बताया कि महानिदेशालय में व्याप्त भ्रष्ट्राचार के कारण गलत तबादलों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है। यही नही कर्मचारियों व लिपिकों का लगातार उत्पीडऩ किया जा रहा है। धरने पर महामंत्री ग्रिजेश पाण्डेय ने कहा कि निदेशक प्रशासन द्वारा किये गये तबादलों की जांच करायी जाए तो बड़ी गड़बड़ी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इन मांगों को न मनाने पर आगामी 19 दिस बर से सीएमओ कार्यालय पर धरना देंगे। वहीं सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की अध्यक्षता में हुई बैठक के बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन का धरना समाप्त कर दिया। वार्ता के उपरांत संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष धनंजय तिवारी एवं परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि शासन व महानिदेशालय के सकारात्मक रुख को देखते हुए आंदोलन को वापस ले लिया गया है । संघ ने महानिदेशक से मांग की कि आज हुए निर्णय कर तत्काल सभी प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया जाए जिससे संघ को पुन: आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े। आज सचिव स्तर पर वार्ता हो जाने पर बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन तथा एमपीडब्ल्यू संविदा में चल रहा अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। वही मिनिस्टीरियल कर्मचारी एसोसिएशन ने कहा है कि उनके मांगे ना पूरी होने पर 19 दिसंबर से सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.