मि. इनवेसिव कोलरेक्ट्रल सर्जरी पर जानकारी देंगे विशेषज्ञ

0
773

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में देश के विशेषज्ञ सर्जन्स एक व दो मार्च को मिनिमल इनवेसिवकोलरेक्टर सर्जरी की नयी तकनीक व अपडेट की जानकारी देंगे। इस कार्यशाला में केजीएमयू सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के करीब पांच सौ विशेषज्ञ सर्जन्स भाग ले रहे है। सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डा. अभिजीत चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में एक मार्च को ऑपरेटिव वर्कशाप होगी, जिसमें यूएसए के डा. संजीव पाटनकर भाग लेंगे। इसके अलावा लेप्रोस्कोपिक राइट हेमिकोलेक्टोमी, एंटेरियर रिसेसन, वेंट्रलरेक्टोपेक्सी पर लाइव आपरेटिव कार्यशाला की जाएगी। ताकि नयी तकनीक व अपडेट सर्जरी की जानकारी ले सके।

Advertisement

कार्यशाला में सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डा. अरशद अहमद एनल फिश्चुला को जड़ से समाप्त करने की नयी तकनीक पर जानकारी देंगे। इसके अलावा डा. अभिजीत चंद्रा गुदाद्वार को दोबारा बनाने की सर्जिक ल तकनीक के बारे में जानकारी देंगे। दो मार्च कोप्रशासनिक भवन के ब्रााउन हाल में दोपहर एक बजे यूएसए से आए डा. संजीव रोबोटिक कोलोरेक्टल सर्जरी पर व्याख्यान देंगे। डा. चंद्रा ने बताया कि इस आपरेटिव वर्कशाप मेंएसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान सहित विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ मौजूदरहेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : कड़ी सुरक्षा के बीच 19 एसी चुरा ले गये चोर
Next articleकेजीएमयू का ऐतिहासिक दिन: 3 विशेषज्ञों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here